Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त, वक्त पर वक्त से, मिलते रहे जवाब। राहों में ट

वक्त, वक्त पर वक्त से, मिलते रहे जवाब।
राहों में टकराए हम से,जो भी कठिन सवाल।
वक्त लगा; पर वक्त ने, चुकता किया हिसाब,
नहले पर दहला जड़ा, करते रहो मलाल।।
बुरा वक्त जो दे गया, रखना उसे सम्हाल।
जब वक्त तुम्हारे साथ है,तो किसकी और मजाल।
वक्त पे सुनी न वक्त की, समझो तुम बरबाद,
वक्त बचाए वक्त से, रखता नहीं दलाल।।

©Kalpana Tomar वक्त.....….....
#vakt
#nojohindi #nojatopoetry #nojolife
वक्त, वक्त पर वक्त से, मिलते रहे जवाब।
राहों में टकराए हम से,जो भी कठिन सवाल।
वक्त लगा; पर वक्त ने, चुकता किया हिसाब,
नहले पर दहला जड़ा, करते रहो मलाल।।
बुरा वक्त जो दे गया, रखना उसे सम्हाल।
जब वक्त तुम्हारे साथ है,तो किसकी और मजाल।
वक्त पे सुनी न वक्त की, समझो तुम बरबाद,
वक्त बचाए वक्त से, रखता नहीं दलाल।।

©Kalpana Tomar वक्त.....….....
#vakt
#nojohindi #nojatopoetry #nojolife