Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे न्यारा कौन यहां? सतरंगी ये जग सारा है, सुंदर

तुमसे न्यारा कौन यहां? सतरंगी ये जग सारा है,
सुंदर सुंदर, प्यारा प्यारा, तू मेरी आंखों का तारा है।
भाई तू मैं बहन हूं तेरी, तू बचपन का यारा है,
खुशियां तुझको हज़ार मिले, मेरे घर का तू सितारा है। वैसे तो कई नाम है उसके, "devil", "Poppins", "polar bear", "mutthu swami", वगैरह वगैरह। पर हम सब प्यार से "डेबू" बुलातें हैं, या फिर पॉपिंस भी। ऊपर अभी मैंने इन्हीं की बढ़ाई की है🐾

वो अगस्त में 7 साल का हो जाएगा और बिलकुल अपने नाम जैसा ही शैतान है।

एक भाई जैसा ही है वो, पापा रक्षाबंधन वाले दिन ले आएं थे उसे, इसलिए तबसे वो भाई ही हो गया है, राखी भी बंधवाता है, और उस दिन बिना राखी बंधवाए कुछ भी नहीं खाता है। वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।

सिर्फ डेविल है नहीं, मुझे सारे जानवरों से लगाव है, क्योंकि इस दुनिया में इनके जैसा कोई भी नहीं। मैं जहां भी जाती हूं, इंसानों से ज़्यादा जानवर पहचानते हैं मुझे और मेरी सैलरी का एक हिस्सा सिर्फ इन्हीं के लिए होता है🐕‍🦺🐕🐶🐾🐩
तुमसे न्यारा कौन यहां? सतरंगी ये जग सारा है,
सुंदर सुंदर, प्यारा प्यारा, तू मेरी आंखों का तारा है।
भाई तू मैं बहन हूं तेरी, तू बचपन का यारा है,
खुशियां तुझको हज़ार मिले, मेरे घर का तू सितारा है। वैसे तो कई नाम है उसके, "devil", "Poppins", "polar bear", "mutthu swami", वगैरह वगैरह। पर हम सब प्यार से "डेबू" बुलातें हैं, या फिर पॉपिंस भी। ऊपर अभी मैंने इन्हीं की बढ़ाई की है🐾

वो अगस्त में 7 साल का हो जाएगा और बिलकुल अपने नाम जैसा ही शैतान है।

एक भाई जैसा ही है वो, पापा रक्षाबंधन वाले दिन ले आएं थे उसे, इसलिए तबसे वो भाई ही हो गया है, राखी भी बंधवाता है, और उस दिन बिना राखी बंधवाए कुछ भी नहीं खाता है। वो मेरा सबसे अच्छा दोस्त है।

सिर्फ डेविल है नहीं, मुझे सारे जानवरों से लगाव है, क्योंकि इस दुनिया में इनके जैसा कोई भी नहीं। मैं जहां भी जाती हूं, इंसानों से ज़्यादा जानवर पहचानते हैं मुझे और मेरी सैलरी का एक हिस्सा सिर्फ इन्हीं के लिए होता है🐕‍🦺🐕🐶🐾🐩
nazarbiswas3269

Nazar Biswas

New Creator