White माना हैं जीवन बड़ा सरल, किंतु संघर्ष इसमें अविरल, गिनो ना तुम पथ की बाधा, लक्ष्य तुमसे अब दूर ना ज्यादा मिलेंगे कांटे तुम मत डरना, हृदय में बस तुम साहस भरना, मेहनत का ना साथ छोड़ना, बाधाओं से ना मुँह मोड़ना, सुख साधन चाहे पड़े त्यागना, पर ना लक्ष्य से दूर भागना, बाधा हो जब भी पर्वत जैसी, तुम दशरथ मांझी बन जाना, यह रण केवल तुम्हारा हैं, तुम रानी झाँसी बन जाना, संघर्षों का विकट दौर हैं, पीड़ा होगी, पीड़ा होगी, जब उतरेंगे युद्ध क्षेत्र में, केवल भारी क्रीड़ा होगी, तुम माँ की आँखों के तारे, अपने पिता के प्राण प्यारे, कुछ यूं कूदो इस समर में हो बस तुम्हारे जय जयकारे, गुरुओं का अपने रखना मान, मित्रों की होगी तुमसे शान, इस समर में जीतो तुम ही, हो बस तुम्हारा जय जयगान। ©जीवन सेन #Nojoto #nojohindi मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स