जबसे इश्क़ हुआ है हमें, हर ख़्वाब सुहाना लगता है। तुमसे मेरी मोहब्बत का, ये किस्सा पुराना लगता है। लगता है जैसे इस दिल को, बस तेरी ही ज़रूरत थी। हर मौसम प्यारा लगता है, ये दिल दीवाना लगता है। एहसास मुझे रहता है तेरा, तेरी हर इक मीठी बातों से। साँसों में जो क़ैद है दरिया, हमको बेगाना लगता है। हमारी चाहत की ये दास्ताँ, अब सारे जहाँ में फैली है। सबको यहाँ मालूम है अब, क्या अफ़साना लगता है। तेरी दी हुई हँसी सज़ा ली, मैंने अपने होठों पे दिलबर। जैसे कोई सौगात मिली हो, मुझको नज़राना लगता है। जबसे इश्क़ हुआ है हमें, हर ख़्वाब सुहाना लगता है। तुमसे मेरी मोहब्बत का, ये किस्सा पुराना लगता है। ♥️ Challenge-602 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ विषय को अपने शब्दों से सजाइए। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।