#MessageOfTheDay आज कोरोना से बचने को मैंने वैक्सीन लगवाई है। ज़रा सा दर्द सहकर उम्र भर कोरोना से छुट्टी पाई है। लगवाना तुम भी वैक्सीन गर कोरोना को हराना है। क्योंकि हमें वहीं अपना खुशियों वाला संसार पाना है। कुछ लोगों का जीना तो कोरोना ने यूंही लील डाला है। बचे कुछ लोगों की जिंदगी को हमें ही तो बचाना है। साबुन वैक्सीन ने की कोरोना की पिटाई है। घर यूं ही डटे रहे इस जंग में कोरोना महामारी आई है। ©Vishakha Vasu #writervishakhavasu #Messageoftheday