Nojoto: Largest Storytelling Platform

ले डूबा हमारी टीम को आईपीएल बंद है,यह जुबां और बंद

ले डूबा हमारी टीम को आईपीएल
बंद है,यह जुबां और बंद है,यह लब
अब उन्हें जरा पैसे की जरूरत नही,
खेल प्रेमियों की हुई है,अब बुरी गत
कहता है,साखी,सुनो सब देशवासी
बंद करवा दो,अब यह आईपीएल
जिसने छीना है,हमारी टीम का बल
टीम हारी,हृदय हो गया बड़ा भारी
कैसे भला अब हम आंसू बहाये
टूट गया हमारा ख्वाबो का महल
तुम्हे लाज-शर्म बिल्कुल न आई
पहले पाक से हमारी नाक कटाई
अब न्यूजीलैंड से हो गये बुरे कत्ल
बंद करवा दो,अब यह आईपीएल
जिसने छीना हमारी टीम का बल
लड़कर हारते तो जरा गम न होता
एक तरफा हारे यह बड़ी बुरी पहल
हमारी भावनाओ को तुम समझते,
यूं नही टूट जाती हमारी यह गजल
ज्यादा खेलने से,ज्यादा बहलने से,
जीत को हमारे लग गई है,नजर
ले डूबा हमारी टीम को आईपीएल
हारकर जीते,उसे कहते है,बाजीगर
उठो,जागो तोड़ दो हर हार पहल
हम है,हिंद के पर्वत हिमालय अटल
अब न हारेंगे,जीवन को हम सुधारेंगे
हम छोड़ देंगे,अब आईपीएल शहर

दिल से विजय

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" ले डूबा आईपीएल

#hbdvirat
ले डूबा हमारी टीम को आईपीएल
बंद है,यह जुबां और बंद है,यह लब
अब उन्हें जरा पैसे की जरूरत नही,
खेल प्रेमियों की हुई है,अब बुरी गत
कहता है,साखी,सुनो सब देशवासी
बंद करवा दो,अब यह आईपीएल
जिसने छीना है,हमारी टीम का बल
टीम हारी,हृदय हो गया बड़ा भारी
कैसे भला अब हम आंसू बहाये
टूट गया हमारा ख्वाबो का महल
तुम्हे लाज-शर्म बिल्कुल न आई
पहले पाक से हमारी नाक कटाई
अब न्यूजीलैंड से हो गये बुरे कत्ल
बंद करवा दो,अब यह आईपीएल
जिसने छीना हमारी टीम का बल
लड़कर हारते तो जरा गम न होता
एक तरफा हारे यह बड़ी बुरी पहल
हमारी भावनाओ को तुम समझते,
यूं नही टूट जाती हमारी यह गजल
ज्यादा खेलने से,ज्यादा बहलने से,
जीत को हमारे लग गई है,नजर
ले डूबा हमारी टीम को आईपीएल
हारकर जीते,उसे कहते है,बाजीगर
उठो,जागो तोड़ दो हर हार पहल
हम है,हिंद के पर्वत हिमालय अटल
अब न हारेंगे,जीवन को हम सुधारेंगे
हम छोड़ देंगे,अब आईपीएल शहर

दिल से विजय

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" ले डूबा आईपीएल

#hbdvirat