की तेरे दिल में खुद के लिए बेइंतेहा प्यार जगाऊंगी खुद को तेरी जमीन और तुझे अपना आसमान बनाऊंगी वफ़ा की है मैंने हर पल तुझसे बार बार तुझे याद दिलाऊंगी की हवा का झोंका नहीं तेरा साया हूं मैं हर कदम तेरा साथ निभाऊंगी मर भी जाऊंगी तो भटकती रहूंगी रूह बनकर तेरे आस पास मजाल है कि मरने के बाद भी तुझसे गद्दारी कर जाऊंगी पूजती हूं इबादत करती हूं तेरी इस मोहब्बत में मै खुद को फकीर और तुझे अपना खुदा बनाऊंगी। #बनाऊंगी#love#true feeling