एक ही बार गिरा हूँ अभी हजार बार गिरना बांकी है सोना हूँ चमक तक तराशना बांकी है एक हलकी सी खाई में अक्श देख मेरा तुम मुझे असफल कह रहे मियां टुच्चै हो जूनून कि सरहदें तो अभी कच्ची ही है परिपक्व होना अभी बांकी है #kunu #successquotes #mythoughts #myfeelings #justwaitandwatch #yqdidi