एक तस्वीर खींचनी है मुझे तेरे साथ में, जब भी कभी तेरा ये हाथ हो मेरे हाथ में, मैं उस पल को भी संजो कर रखना चाहता हूं, उसे दिल के तारों में पिरो कर रखना चाहता हूं, हर एक लम्हा खूबसूरत हो ये ज़रूरी तो नहीं, तू हर वक़्त मेरे करीब ही हो ये ज़रूरी तो नहीं, मगर हर वक़्त मुझे तुझसे करीबी का एहसास हो, तू कभी दूर हो मुझसे,तो तेरी ये तस्वीर मेरे पास हो, तेरी मुस्कुराहट देख खुश हो पाऊं मैं हर हालात में, बस इसलिए एक तस्वीर खींचनी है मुझे तेरे साथ में। :—💝✍️@my_pen_my_strength✍️💝—: वर्ल्ड फ़ोटोग्राफी डे की हार्दिक शुभकामनाएँ। हम सभी शब्दों के माध्यम से कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। कहीं ख़ुशी की, कहीं ग़म की, कहीं उदासी की, कहीं कामयाबी की, कहीं अपनी तो कहीं दूसरों की। मगर हम सब कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। #एकतस्वीर #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #love #camera #pictures #photos #memories