Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर रोज एक रात आती हैं जो सवाल एक कर जाती हैं बस ए

हर रोज एक रात आती हैं 
जो सवाल एक कर जाती हैं
बस एक कल सोच में 
की कल तो पक्का ही 
जिंदगी में बदलाव करके ही रहूंगा 
और जो आज सोचा है वो 
कल करके ही रहूंगा 
मगर कल के चक्कर में 
वो कल कभी आता ही नही 
और हर रोज आज ही तरह 
कल करने की सोच में
ये आज रोज निकल ही जाता है
 कल के बारे में सोचते सोचते !

©– Muku2001
  #CrescentMoon #Life #Life_experience #Hindi #story 
#Love #today #tomorrow 
#YourQuoteAndMine #Nojoto