Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी दो पल की... थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो,

जिंदगी दो पल की...

थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो,
थोडा काफिर सा थोडा खुदा है वो|

दिल के बहुत करीब तो है मगर,
फिर भी कुछ थोडा सा जुदा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

वक़्त, किस्मत, हालात और मजबूरी,
जाने किस-किस से तन्हा लड़ा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

ज़ाहिर है ज़ख्म-ए-दिल के दागों से,
हर दिन थोडा-थोडा मरा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

ज़ुल्म-ए-जिंदिगी से घबराता नहीं,
बस खंजर-ए-लफ़्ज़ों से डरा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

मौत आती नहीं ऐसे ही पास ‘अंकुर’,
पल-पल उसकी ओर चला है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो… जिंदगी दो पल की...

थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो,
थोडा काफिर सा थोडा खुदा है वो|

दिल के बहुत करीब तो है मगर,
फिर भी कुछ थोडा सा जुदा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…
जिंदगी दो पल की...

थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो,
थोडा काफिर सा थोडा खुदा है वो|

दिल के बहुत करीब तो है मगर,
फिर भी कुछ थोडा सा जुदा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

वक़्त, किस्मत, हालात और मजबूरी,
जाने किस-किस से तन्हा लड़ा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

ज़ाहिर है ज़ख्म-ए-दिल के दागों से,
हर दिन थोडा-थोडा मरा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

ज़ुल्म-ए-जिंदिगी से घबराता नहीं,
बस खंजर-ए-लफ़्ज़ों से डरा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…

मौत आती नहीं ऐसे ही पास ‘अंकुर’,
पल-पल उसकी ओर चला है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो… जिंदगी दो पल की...

थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो,
थोडा काफिर सा थोडा खुदा है वो|

दिल के बहुत करीब तो है मगर,
फिर भी कुछ थोडा सा जुदा है वो|
थोडा ज़ाहिर सा थोडा छुपा है वो…