Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी नजरों में बसा है जो हसीं वो नजारा देखिये कभी

मेरी नजरों में बसा है जो हसीं वो नजारा देखिये
कभी तो आप हम पर भी करके इजारा देखिये

मन्नतें पूरी न हो जब सिर्फ दुआओं से तुम्हारी
फिर आसमाँ को तकिए कोई टूटता तारा देखिये

आपको नफरत से भी यूँ मोहब्बत हो जायेगी
एक दफा शिद्दत से इश्क़ करके दोबारा देखिये

समझदारी में अग़र कोई भी घाटा हो रहा हो
एक दफा ज़िंदगी को यूँ करके आवारा देखिये

गुत्थी न सुलझे जब सिर्फ बातों से दिल की 
अपने दिमाग़ से भी करके कोई तो चारा देखिये 

जो लोग तुम्हें नहीं पसन्द है अपनी जिंदगी में 
उनसे एक बार तरीके से करके किनारा देखिये

©Suman kothari #writer #Poet #poem #Nojoto #Quote #Hindi #Notebook 

#simplicity
मेरी नजरों में बसा है जो हसीं वो नजारा देखिये
कभी तो आप हम पर भी करके इजारा देखिये

मन्नतें पूरी न हो जब सिर्फ दुआओं से तुम्हारी
फिर आसमाँ को तकिए कोई टूटता तारा देखिये

आपको नफरत से भी यूँ मोहब्बत हो जायेगी
एक दफा शिद्दत से इश्क़ करके दोबारा देखिये

समझदारी में अग़र कोई भी घाटा हो रहा हो
एक दफा ज़िंदगी को यूँ करके आवारा देखिये

गुत्थी न सुलझे जब सिर्फ बातों से दिल की 
अपने दिमाग़ से भी करके कोई तो चारा देखिये 

जो लोग तुम्हें नहीं पसन्द है अपनी जिंदगी में 
उनसे एक बार तरीके से करके किनारा देखिये

©Suman kothari #writer #Poet #poem #Nojoto #Quote #Hindi #Notebook 

#simplicity