Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जगमग करती रहे रोशनी, हर अँधेरा दूर हो, मन की

White जगमग करती रहे रोशनी,
हर अँधेरा दूर हो,
मन की गहराइयों में भी,
उजियारा भरपूर हो।

हर कोने में चमके दीप,
हर दिल में हो विश्वास,
सपनों को पंख मिले नए,
उड़ान हो ऊँची, खास।

मन के अंतस में ऐसी ज्योति,
जो कभी न मुरझाए,
हर एक कदम पर साथ दे,
हौसला फिर खिलखिलाए।

आओ दीप जलाएं ऐसे,
जग हो आलोकित,
रोशनी से भर जाए जीवन,
हर दिन हो मधुमित।

धन-वैभव नहीं, प्रेम का उजाला,
हर दिल में बसा रहे,
जगमग करती रहे रोशनी,
रोशनमय अंतस रहे।

©आगाज़ #Dhanteras  Kumar Shaurya  Senty Poet  amit pandey  aditi the writer
White जगमग करती रहे रोशनी,
हर अँधेरा दूर हो,
मन की गहराइयों में भी,
उजियारा भरपूर हो।

हर कोने में चमके दीप,
हर दिल में हो विश्वास,
सपनों को पंख मिले नए,
उड़ान हो ऊँची, खास।

मन के अंतस में ऐसी ज्योति,
जो कभी न मुरझाए,
हर एक कदम पर साथ दे,
हौसला फिर खिलखिलाए।

आओ दीप जलाएं ऐसे,
जग हो आलोकित,
रोशनी से भर जाए जीवन,
हर दिन हो मधुमित।

धन-वैभव नहीं, प्रेम का उजाला,
हर दिल में बसा रहे,
जगमग करती रहे रोशनी,
रोशनमय अंतस रहे।

©आगाज़ #Dhanteras  Kumar Shaurya  Senty Poet  amit pandey  aditi the writer