Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई किसी का नहीं, सियासत इससे बड़ी क्या? जरू

White कोई किसी का नहीं,
सियासत इससे बड़ी क्या?
जरूरत सब सब की वहीं,
सियासत इससे बड़ी क्या?
है सनक, वो तेरा दुश्मन,
आस्तीन के भी कर दर्शन,
सांप पाले हैं पिला -
दूध,दूर कहां, जो कहीं,
सियासत इससे बड़ी क्या?
वक्त का देखो, है जलवा,
आग बैरी फिर तल तलवा,
तलती मौत पे और लौ -
गयी हवा,गुम जहन -जहीं ,
सियासत इससे बड़ी क्या?

©BANDHETIYA OFFICIAL
  #सियासत इससे बड़ी क्या ?

#सियासत इससे बड़ी क्या ? #मोटिवेशनल

81 Views