Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आप सभी को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व की बहु

White आप सभी को गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व 
की बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएँ। 

गुरु पूर्णिमा का विशेष पर्व है आया,
संग में वो अपने ढेरों यादें है लाया। 

प्रति वर्ष हम सभी जूनागढ़ जाते थे,
गुरु देव के चरणों मे शीश नवाते थे।

कतार में लग कर भी दर्शन पाते थे,
मीठा सा भजन हम वहाँ सुनाते थे।

जब गुरुजी हमारे सम्मुख आते थे,
तब सच में हम बहुत आनंद पाते थे।

गुरु देव हमें जब भी आशीर्वाद देते थे,
तब सच में हमारी पीड़ा भी  हर लेते थे।
स्वरचित एवं मौलिक रचना
#sumitkikalamse
✍सुमित मानधना 'गौरव', सूरत 😎

©SumitGaurav2005
  #guru_purnima 
#गुरुजी  #गुरू #गुरुदेव  #gurudev #sumitgaurav #sumitmandhana #sumitkikalamse #सुमितमानधनागौरव #Nojoto  bhakti songs bhakti geet bhakti bhajan  Hinduism