Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक ही ख़्वाब है मेरा की मेरी मांग में सज जाओ तुम

एक ही ख़्वाब है मेरा 
की मेरी मांग में 
सज जाओ तुम
पहन लू अपने गले मे तुमको  
हमेशा के लिए 
पावो में धुन की तरह 
दिल मे धड़कन की तरह
और 
हाथो में 
खूबसूरत कंगन की तरह 
हमेशा के लिए 
खनकते रहो 
तुम 
सिर्फ तुम 
मेरे पास, मेरे साथ
हमेशा के लिए

#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ
#तुम नही थे मै फिर भी तुम्हे महसूस कर के आयी हु
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#अब अगर एक ख़्वाब भी पूरा न हो सके ,तो कोई बात नाही सांसे हैं , 
खत्म तो फिर भी हो ही जाएंगी
#मैं जानती हूं,मैं नही क़ाबिल उसके

©ashita pandey  बेबाक़ #Emotional_Shayari
एक ही ख़्वाब है मेरा 
की मेरी मांग में 
सज जाओ तुम
पहन लू अपने गले मे तुमको  
हमेशा के लिए 
पावो में धुन की तरह 
दिल मे धड़कन की तरह
और 
हाथो में 
खूबसूरत कंगन की तरह 
हमेशा के लिए 
खनकते रहो 
तुम 
सिर्फ तुम 
मेरे पास, मेरे साथ
हमेशा के लिए

#बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ
#तुम नही थे मै फिर भी तुम्हे महसूस कर के आयी हु
#उफ्फ मेरा मासूम सा मन
#अब अगर एक ख़्वाब भी पूरा न हो सके ,तो कोई बात नाही सांसे हैं , 
खत्म तो फिर भी हो ही जाएंगी
#मैं जानती हूं,मैं नही क़ाबिल उसके

©ashita pandey  बेबाक़ #Emotional_Shayari