एक ही ख़्वाब है मेरा की मेरी मांग में सज जाओ तुम पहन लू अपने गले मे तुमको हमेशा के लिए पावो में धुन की तरह दिल मे धड़कन की तरह और हाथो में खूबसूरत कंगन की तरह हमेशा के लिए खनकते रहो तुम सिर्फ तुम मेरे पास, मेरे साथ हमेशा के लिए #बहुत मुश्किल हु मैं, जानती हूँ #तुम नही थे मै फिर भी तुम्हे महसूस कर के आयी हु #उफ्फ मेरा मासूम सा मन #अब अगर एक ख़्वाब भी पूरा न हो सके ,तो कोई बात नाही सांसे हैं , खत्म तो फिर भी हो ही जाएंगी #मैं जानती हूं,मैं नही क़ाबिल उसके ©ashita pandey बेबाक़ #Emotional_Shayari