#जनता-कर्फ्यू 22मार्च2020 को हर देश वासी ये संकल्प ले कि वो जनता कर्फ्यू में संयम दिखायेगा और हम सब इस कोरोना के भय से निडर होकर एकजुट होकर इसका डटकर सामना करेंगे 🙏 दोस्तो! ये कर्फ्यू जनता के द्वारा ,जनता के हित मे पहला कदम है । ये जनता हम और आप सबसे मिलकर बनती है। इस जनता में मेरे और आप सबके प्रियजन है जिन्हें हम सबको मिलकर सुरक्षित रखना है । मेरे साथ आप सब भी प्रण ले कि रविवार को आप सब अपने परिवारों के साथ सुबह 7बजे से रात्रि 9बजे तक घर से बाहर नही निकलेंगे और स्वयं के साथ अपने परिवार को भी कोरोना से डर कर जीने से नही बल्कि सम्पूर्ण भारत की एकता और अखंडता का हिस्सा बनेंगे 🙏 गर्व है मुझे भारतीय होने पर, गर्व है मुझे अपने हर देशवासी पर । उन सबको शत शत नमन जो आज हम सबकी रक्षा में हमारे आगे की पंक्ति में खड़े है 🙏 जय हिंद 🙏🇮🇳 #JantaCurfew #CoronaAwareness #FightBackCorona #Unity #nojoto #nojotohindi