Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूं भटकता था बस आवारा hydrogen की तरह लाइफ पड़ा था

यूं भटकता था बस आवारा hydrogen की तरह
लाइफ पड़ा था unsaturated hydrocarbon की तरह
तभी तुम्हे देख मन में उम्मीद जगी Akardmij की तरह

बातों में तेरी Glucose की मिठास लगी
सांसों में Ester की मधुर खुशबू
अदा, लगे जैसे बिन पिए alcohol ka खुमार

शरीर का रंग ऐसा खास, जैसे अंधेरे में Radium का एहसास
तुम्हारी प्यारी मुस्कान, जैसे मंगल ग्रह पर विशाल Chandrayan
बड़ी आंखों पर छोटी पलक, जैसे blackhole पर Ozone की परत 

तुम्हारी चाल low of Motion बताती है,  
ये आंखें न्यूटन का Gravitation दिखाती है 
ना चाहते हुए भी दिल का change in enthalpy कराती हैं

नज़रें मिली Reaction हुआ ऑर हुआ love production
घर के चक्कर लगवाए ऐसे जैसे neucleous के पास neutron 
चाह कर भी नहीं आया, फसा रखा है मुझे ये lockdown 

थोड़ा देर तो हो रहा है but नहीं हुआ हूं expire
जुड़ गया है मेरे मन से तुम्हारे मन की वायर
इसलिए मैं हूंआइंस्टीन तू मेरी mc square. science poem
यूं भटकता था बस आवारा hydrogen की तरह
लाइफ पड़ा था unsaturated hydrocarbon की तरह
तभी तुम्हे देख मन में उम्मीद जगी Akardmij की तरह

बातों में तेरी Glucose की मिठास लगी
सांसों में Ester की मधुर खुशबू
अदा, लगे जैसे बिन पिए alcohol ka खुमार

शरीर का रंग ऐसा खास, जैसे अंधेरे में Radium का एहसास
तुम्हारी प्यारी मुस्कान, जैसे मंगल ग्रह पर विशाल Chandrayan
बड़ी आंखों पर छोटी पलक, जैसे blackhole पर Ozone की परत 

तुम्हारी चाल low of Motion बताती है,  
ये आंखें न्यूटन का Gravitation दिखाती है 
ना चाहते हुए भी दिल का change in enthalpy कराती हैं

नज़रें मिली Reaction हुआ ऑर हुआ love production
घर के चक्कर लगवाए ऐसे जैसे neucleous के पास neutron 
चाह कर भी नहीं आया, फसा रखा है मुझे ये lockdown 

थोड़ा देर तो हो रहा है but नहीं हुआ हूं expire
जुड़ गया है मेरे मन से तुम्हारे मन की वायर
इसलिए मैं हूंआइंस्टीन तू मेरी mc square. science poem