Nojoto: Largest Storytelling Platform

मग्न है दुनिया सपनों में, कोई नहीं है अपनों में

मग्न है दुनिया सपनों  में, 
कोई नहीं है अपनों में 
टेक्नोलॉजी का चढ़ा भुखार,
कोई न पाए इसका पार 
ईर्ष्या की झोली सिलवाई,
उसको अपनी शक्ति बनाई 
सीधे मुँह न बात करेंगे,
सबका जीना दुस्वार करेंगे 
अहंकार को सर पे बिठाया, 
इसके सिवा इसे कुछ न आया 
जो भी इसके सामने आये, 
अहंकार उसको दिखालये 
इनोवेशन के चक्कर में, 
पृथ्वी को नुकसान पहुंचाया 
पेड़  काटे  और पौधे काटे, 
यही नहीं पानी को भी पाताल पहुंचाया

©Avdhesh #Quotes #thought #maa #power #Technology 
#Nature
मग्न है दुनिया सपनों  में, 
कोई नहीं है अपनों में 
टेक्नोलॉजी का चढ़ा भुखार,
कोई न पाए इसका पार 
ईर्ष्या की झोली सिलवाई,
उसको अपनी शक्ति बनाई 
सीधे मुँह न बात करेंगे,
सबका जीना दुस्वार करेंगे 
अहंकार को सर पे बिठाया, 
इसके सिवा इसे कुछ न आया 
जो भी इसके सामने आये, 
अहंकार उसको दिखालये 
इनोवेशन के चक्कर में, 
पृथ्वी को नुकसान पहुंचाया 
पेड़  काटे  और पौधे काटे, 
यही नहीं पानी को भी पाताल पहुंचाया

©Avdhesh #Quotes #thought #maa #power #Technology 
#Nature