उम्मीदों का सूरज भड़केगा शोला और आसमान भी पिघलेगा, मेरे उम्मीदों का ये सूरज, रात में भी निकलेगा, रुख अपना तूफ़ान भी बदलेंगे मुझसे टकराकर, आहट से मेरी हर रस्ते का पत्थर रास्ता बदलेगा.! IG:— @my_pen_my_strength ©Saket Ranjan Shukla उम्मीदों का सूरज..! #Hope #Life #lifeQuetos #Hindi #poem #Shayar #Shayari #Motivation #स्याहीकार #my_pen_my_strength