White कुछ पुरुष होते हैं जिन्हें स्त्री के शरीर का आकर्षण नहीं बांधता वो तलाशते है एक प्रेमिका में मां की तरह निश्छल और निस्वार्थ प्रेम उनके लिए प्रेम का प्रमाण कपड़ों को उतारने में नहीं बल्कि उस सच्चे विश्वास में होता है जो तुम्हारे साथ रात भर जागने को प्राथमिकता देता है ना कि केवल रात बिताने को l हो सके तो सहेज कर रखना ऐसे पुरुष को जो तुम्हारे जिस्म से नहीं तुम्हारी आत्मा से प्रेम करता है ....🖤 ©sapna #Expectations #expression #GoodMorning