अबतक जानवरों को पिजड़े में डाला था, अब खुद, उसी में हो चले... ये मानव..!! अब मत करना अपनी कुर्बत पर गुरुर तुम, ये प्रकृति भी सब देखती हैं। मत करना कभी तुम घमंड अब, ये महामारी कुछ नही देखती है.. राजा हो तुम या मंत्री हो, ..विकाशील हो या विकसित हो चले हो जब धरती कांपेगी तो तुम क्या करोगे.?? परमाणु हो, मिसाइलें हो या तोपखाने हो.. धरा का धरा में ही रहेगा। मानव ! ..अब भी तू सम्भल जा जरा तुम, मानवता को ही अब तुम बचाओ घर मे रहकर ही "Covid19" ,का हराओ। #Covid19 #कोविड