Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी इतरा कर चौखट संसद की बदल दी तानाशाह

पल्लव की डायरी
इतरा कर चौखट संसद की बदल दी
तानाशाह की हद पार कर दी
मसौदा किया है तंग सब अंग है
लगता है भविष्य सबके भंग है
बिना बहस के बिल पास
अधिकारो पर सबके कैंची है
सत्ता पर अमर होने के लिये 
जनता की ऐसी तैसी है
नरक जैसी व्यवस्था देकर
अति की हद कर दी है
स्वाभिमानी भारत की नस्लो को
गुलाम बनाने की इबादत लिख दी है
                                                  प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #CrescentMoon गुलाम बनाने की इबादत लिख दी है
#nojotohindi

#CrescentMoon गुलाम बनाने की इबादत लिख दी है #nojotohindi #कविता

468 Views