Nojoto: Largest Storytelling Platform

संघर्ष जीवन के सिक्के के दो पहलू से लबरेज है लगते

संघर्ष जीवन के
सिक्के के दो पहलू से लबरेज है लगते ये 
जीवन के संघर्ष, 
कभी लाभ तो कभी हानि से सामना है कराते
 ये जीवन के संघर्ष,
अच्छाई बुराई से रूबरू कराकर समझदार 
है बनाते ये जीवन के संघर्ष,
नित्य नवचेतन इस मन में जगाकर सफलता 
के आयाम है सिखलाते ये जीवन के संघर्ष,
हुनर इंसान के है तराशकर उनको शिखर 
तक पहुँचाते ये जीवन के संघर्ष,
असफल मन कभी विचलित हो जाता मरहम 
का प्रभावपूर्णता दिखलाते ये जीवन के संघर्ष,
उम्र के हर पड़ाव की कड़ी को कड़ी से जोड़े है 
रखते ये जीवन के संघर्ष,
सीख संघर्षो की यही संदेश है दे जाती कर्म से 
बड़ा कोई धर्म नहीं और जीवन में ग़र संघर्ष 
न हो फिर वो जीवन कोई जीवन नहीं,
 #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC37 #संघर्षजीवनके 
#विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ 
#tarunasharma0004 #trendingquotes #hindipoetry
संघर्ष जीवन के
सिक्के के दो पहलू से लबरेज है लगते ये 
जीवन के संघर्ष, 
कभी लाभ तो कभी हानि से सामना है कराते
 ये जीवन के संघर्ष,
अच्छाई बुराई से रूबरू कराकर समझदार 
है बनाते ये जीवन के संघर्ष,
नित्य नवचेतन इस मन में जगाकर सफलता 
के आयाम है सिखलाते ये जीवन के संघर्ष,
हुनर इंसान के है तराशकर उनको शिखर 
तक पहुँचाते ये जीवन के संघर्ष,
असफल मन कभी विचलित हो जाता मरहम 
का प्रभावपूर्णता दिखलाते ये जीवन के संघर्ष,
उम्र के हर पड़ाव की कड़ी को कड़ी से जोड़े है 
रखते ये जीवन के संघर्ष,
सीख संघर्षो की यही संदेश है दे जाती कर्म से 
बड़ा कोई धर्म नहीं और जीवन में ग़र संघर्ष 
न हो फिर वो जीवन कोई जीवन नहीं,
 #collabwithकोराकाग़ज़ #KKSC37 #संघर्षजीवनके 
#विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ 
#tarunasharma0004 #trendingquotes #hindipoetry
preciouskuditaru3399

id default

New Creator