Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे शब्द-शब्द महक

कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे
शब्द-शब्द महक उठे,कलम विराजिए आप
शब्द सृजन के पुष्प से अर्पित करूँ माला
बस इतना ज्ञान दो माँ करूँ तुम्हारा जप
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे

विद्या से बड़ा कोई वरदान नहीं
ज्ञान के प्रकाश का उपहार दो माँ
अज्ञानता को मिटा सकें,कलम की तेज धार कर
नित्य शब्द सुमन चढ़ाऊँ माँ करूँ तुम्हारा जाप
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे
बस इतना ज्ञान दो माँ करूँ तुम्हारा जाप

काव्य को मेरे इतनी शक्ति दो माँ
भटके स्वरों को मिले सप्त सुर तरंग
भावों के शृंगार से काव्य हो रसरंग
मृदुल मधुर भाव लिए माँ करूँ तुम्हारा जाप
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे
बस इतना ज्ञान दो माँ करूँ तुम्हारा जाप

©Poonam sahu #maa_saraswati 
#nojohindi 
#nojotaquotes 
#najoto
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे
शब्द-शब्द महक उठे,कलम विराजिए आप
शब्द सृजन के पुष्प से अर्पित करूँ माला
बस इतना ज्ञान दो माँ करूँ तुम्हारा जप
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे

विद्या से बड़ा कोई वरदान नहीं
ज्ञान के प्रकाश का उपहार दो माँ
अज्ञानता को मिटा सकें,कलम की तेज धार कर
नित्य शब्द सुमन चढ़ाऊँ माँ करूँ तुम्हारा जाप
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे
बस इतना ज्ञान दो माँ करूँ तुम्हारा जाप

काव्य को मेरे इतनी शक्ति दो माँ
भटके स्वरों को मिले सप्त सुर तरंग
भावों के शृंगार से काव्य हो रसरंग
मृदुल मधुर भाव लिए माँ करूँ तुम्हारा जाप
कमललोचने विद्यारूपे है नमन माँ शारदे
बस इतना ज्ञान दो माँ करूँ तुम्हारा जाप

©Poonam sahu #maa_saraswati 
#nojohindi 
#nojotaquotes 
#najoto
poonamsahu7675

Poonam sahu

New Creator