Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे सपने सदा देखे, सजा कर हाथों की मेहदी, किया

तेरे सपने सदा देखे, 
सजा कर हाथों की मेहदी, 
किया इंतजार भी तेरा, 
मगर देरी बहुत कर दी, 
प्रिय, इस जन्म मे शायद, 
तुम्हे मै मिल नहीं पाऊं, 
मगर अंतिम तमन्ना है, 
तुम्हारी होके रह जाऊँ।

©ब्रजमोहन पांडेय
  #us