छोटे छोटे ख्वाबों ने मेरे महलों को बनाया, हल्की हल्की बारिशों ने उसे पानी से नहलाया, चाँद ने उसी अपनी चाँदनी से सजाया, सूरज ने उसे अपनी रोशनी से नहलाया। फिर चला तूफानों का कुछ ऐसा दौर बादलों से निकले उन बारिशों ने चाँद अपनी चाँदनी रातों ने सूरज की चमचमाती रोशनी ने मेरे महलों का हर एक ईट है गिराया।। #nojoto #hindi #nojotohindi #kalakaksh #babuwabol