ऐसा क्या हुआ कि तुम खुदखुशी कर गए एक पल में ही ये दुनिया सूनी कर गए क्या कमी रह गयी थी तुम्हारे अपनो के प्यार में की एक पल में ही उनको पराया कर गए जीवन शुरू भी नही हुआ कि ख़त्म कर गए ग़मों से इतने खफ़ा हुए की *मसर्रत से मुंह मोड़ गए तुमने तो कहा था जहां भी होंगे साथ साथ होंगे फिर ना जाने क्यों इस सफर पे अकेले ही चल पड़े एक बार तो घरवालों के सोचा होता यार खुद की ख़ुशी के लिए तुम ये क्या कर गए आखिर यही एक सवाल सताता रहता है दिन रात ऐसा क्या हुआ कि तुम खुदखुशी कर गए । *मसर्रत -खुशी खुदकुशी #yqbaba #yqdidi #suicide #endingthings #family #friends