क्यों गम करते हैं हां हां क्यों गम करते हैं कुछ रिश्तो का टूट जाना ही अच्छा होता है जिस रिश्ते में प्यार नहीं सिर्फ दिखावा है उनका अलग हो जाना ही बेहतर होता है छोड़ देते हैं कभी हम बेहतर के लिए सच्चे रिश्तो को फिर उन कागज़ के फूलों में खुशबू को ढूंढा करते हैं ऐसे कागज के फूलों का फट जाना ही अच्छा होता है कुछ रिश्तो का टूट जाना ही अच्छा होता है ©Dr. Shalini Saxena #दिखावटी रिश्ते