Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैंने कब कहा था, तुम्हें मेरी जिंदगी में आने को,

मैंने कब कहा था, तुम्हें मेरी जिंदगी में आने को, 
जो तुम पूरे ना कर पाओ, वो ख्वाब दिखाने को, 
कब कहा था मैंने इतना प्यार करो मुझे, 
कि मैं भूल जाऊं, इस दुनिया इस जमाने को, 
और जब तुम आ ही गए थें मेरे इतने करीब,
 बन ही गए थे मेरे ज़हनसीब,
 तो मैंने कब कहा तुम्हें वापिस जाने को 
क्यों झूठी मोहब्बत के खातिर,
एक बाप की बेटी की जिंदगी तबाह कर दी।
क्यों, क्यों ❤️‍🩹💔

©Suruchi Das
  हर पल एक माफ़ी के लिऐ तरसोगे तुम, खुदा भी तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगा । ❤️‍🩹 
#झूठी_मोहब्बत #dhokebaaz #जिस्मानीमोहब्बत  #Pain
suruchidas7985

Suruchi Das

Bronze Star
New Creator

हर पल एक माफ़ी के लिऐ तरसोगे तुम, खुदा भी तुम्हें कभी माफ़ नहीं करेगा । ❤️‍🩹 #झूठी_मोहब्बत #dhokebaaz #जिस्मानीमोहब्बत #Pain #कविता

607 Views