Nojoto: Largest Storytelling Platform

औरत को आईने में यूं उलझा दिया गया बखान करके हुस्न

औरत को आईने में यूं उलझा दिया गया
बखान करके हुस्न का बहला दिया गया

ना हक दिया ज़मीन का न घर कहीं दिया
गृहस्वामिनी के नाम का रुतबा दिया गया

छूती रही जब पांव परमेश्वर पति को कह
फिर कैसे इनको घर की गृहलक्ष्मी बना दिया

चलती रहे चक्की और जलता रहे चूल्हा
बस इसलिए औरत को अन्नपूर्णा बना दिया

न बराबर का हक मिले न चूँ ही कर सकें
इसलिए इनको पूज्य देवी दुर्गा बना दिया
                                                                                   @Satyam_Hurtz

यह डॉक्टर इंजीनियर सैनिक भी हो गईं
पर घर के चूल्हों ने उसे औरत बना दिया

चाँदी सोने की हथकड़ी, नकेल, बेड़ियां
कंगन, पांजेब, नथनियां जेवर बना दिया

व्यभिचार लार आदमी जब रोक ना सका
शृंगार साज वस्त्र पर तोहमत लगा दिया

खुद नंग धड़ंग आदमी घूमता है रात दिन
औरत की टांग क्या दिखी नंगा बता दिया

नारी ने जो ललकारा इस दानव प्रवृत्ति को
जिह्वा निकाल रक्त प्रिय काली बना दिया

नौ माह खून सींच के बचपन जवां किया
बेटों को नाम बाप का चिपका दिया गया ।। Suraj Rajput Payal Singh Gauri Gupta Mamta Kumari Pintu Ghosh
औरत को आईने में यूं उलझा दिया गया
बखान करके हुस्न का बहला दिया गया

ना हक दिया ज़मीन का न घर कहीं दिया
गृहस्वामिनी के नाम का रुतबा दिया गया

छूती रही जब पांव परमेश्वर पति को कह
फिर कैसे इनको घर की गृहलक्ष्मी बना दिया

चलती रहे चक्की और जलता रहे चूल्हा
बस इसलिए औरत को अन्नपूर्णा बना दिया

न बराबर का हक मिले न चूँ ही कर सकें
इसलिए इनको पूज्य देवी दुर्गा बना दिया
                                                                                   @Satyam_Hurtz

यह डॉक्टर इंजीनियर सैनिक भी हो गईं
पर घर के चूल्हों ने उसे औरत बना दिया

चाँदी सोने की हथकड़ी, नकेल, बेड़ियां
कंगन, पांजेब, नथनियां जेवर बना दिया

व्यभिचार लार आदमी जब रोक ना सका
शृंगार साज वस्त्र पर तोहमत लगा दिया

खुद नंग धड़ंग आदमी घूमता है रात दिन
औरत की टांग क्या दिखी नंगा बता दिया

नारी ने जो ललकारा इस दानव प्रवृत्ति को
जिह्वा निकाल रक्त प्रिय काली बना दिया

नौ माह खून सींच के बचपन जवां किया
बेटों को नाम बाप का चिपका दिया गया ।। Suraj Rajput Payal Singh Gauri Gupta Mamta Kumari Pintu Ghosh
satyamhurtz7375

Satyam_Hurtz

New Creator