मौसम की कुछ सर्द हवायें हाल सुनाने आती हैं ख़ामोशी में लिपटी साँसें मेरी 'गीत' पुराने गाती हैं... सब कहते, तुम दूर बहुत हो अपने में मग़रूर बहुत हो... पर दुनिया वाले क्या जानें तुम अंदर में भरपूर बहुत हो... रोज़ वहीं आँखे मेरी, तुम्हें सिरहाने पाती हैं मौसम की कुछ सर्द हवायें हाल सुनाने आती हैं... #gif 'मौसम की कुछ सर्द हवायें' मौसम की कुछ सर्द हवायें हाल सुनाने आती हैं ख़ामोशी में लिपटी साँसें मेरी 'गीत' पुराने गाती हैं... सब कहते, तुम दूर बहुत हो अपने में मग़रूर बहुत हो... पर दुनिया वाले क्या जानें तुम अंदर में भरपूर बहुत हो... रोज़ वहीं आँखे मेरी, तुम्हें सिरहाने पाती हैं