Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीतासार जो हुआ अच्छा हुआ । जो हो रहा है, वह अच्छा

गीतासार
जो हुआ अच्छा हुआ ।
जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है।
जो होंगा, वह भी अच्छा ही होगा ।
तुम्हारा क्या गया जो तुंम रोते हो ।
तुम क्या लाये थे जो तुमने खो दिया ।
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया ।
जो लिया, यहीं से लिया ।
जो दिया, यहीं पर दिया ।
जो आज तुमारा है, कल किसी ओर का था ।
कल किसी ओर का होगा ।
क्यो व्यर्थ की चिंता करते हो ।
॥ परिवतन
ही संसार का नियम है ।

©KhaultiSyahi #navratri #geeta #GeetaSaar bhagwatgeeta #God #khaultisyahi #Life_experience #Truth #motivatation #Inspiration #krishna_flute
गीतासार
जो हुआ अच्छा हुआ ।
जो हो रहा है, वह अच्छा हो रहा है।
जो होंगा, वह भी अच्छा ही होगा ।
तुम्हारा क्या गया जो तुंम रोते हो ।
तुम क्या लाये थे जो तुमने खो दिया ।
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया ।
जो लिया, यहीं से लिया ।
जो दिया, यहीं पर दिया ।
जो आज तुमारा है, कल किसी ओर का था ।
कल किसी ओर का होगा ।
क्यो व्यर्थ की चिंता करते हो ।
॥ परिवतन
ही संसार का नियम है ।

©KhaultiSyahi #navratri #geeta #GeetaSaar bhagwatgeeta #God #khaultisyahi #Life_experience #Truth #motivatation #Inspiration #krishna_flute
sallyraand9713

KhaultiSyahi

Bronze Star
New Creator