Nojoto: Largest Storytelling Platform

संसार का यह चक्र्विएव किसने रचाया है यह कैसा वक़्त

संसार का यह चक्र्विएव किसने रचाया है 
यह कैसा वक़्त आया है 
बच्चो के सर से माँ बाप का साया हटाया है 
कम उमर में हमारे अपनों  को बुला कर ये क्या दृश्य दिखा कर ये क्या बतलाया है 
जिनकी उम्र नहीं थी वो चले गए 
और जिनको जाना है उन्हें ठराया है
भगवन अब तो कृपा करो धरती पर 
इस कहर का सर्वनाश करो
दीखलाओ सब नयी मंज़िल नयी खुशी की लहर 
और करदो धरती को पावन मेहर!

©DJ 🙏Just Praying that PRAYERS everywhere gets ANSWERED 🙏
संसार का यह चक्र्विएव किसने रचाया है 
यह कैसा वक़्त आया है 
बच्चो के सर से माँ बाप का साया हटाया है 
कम उमर में हमारे अपनों  को बुला कर ये क्या दृश्य दिखा कर ये क्या बतलाया है 
जिनकी उम्र नहीं थी वो चले गए 
और जिनको जाना है उन्हें ठराया है
भगवन अब तो कृपा करो धरती पर 
इस कहर का सर्वनाश करो
दीखलाओ सब नयी मंज़िल नयी खुशी की लहर 
और करदो धरती को पावन मेहर!

©DJ 🙏Just Praying that PRAYERS everywhere gets ANSWERED 🙏
dollyjain2726

DJ

New Creator