आप सब आपस में मिलजुल कर रहें सब में प्रेम सदभाव भाईचारा होना चाहिए। एक दूसरे का कंधा से कंधा मिला कर चलना चाहिए, कोई बैर नहीं करो। एक दूसरे के ऊपर टिकाटिपड़ी मत करो जिससे किसी का मन दुःखी हो। हम सब एक बड़े परिवार के तरह रहें। हम हैं तो समाज है समाज है, समाज है तो देश है। नमस्कार लेखकों🌸 आज के #rzdearcharacters में हम लेकर आये हैं #rzप्रिय_समाज। समाज में लोगों को भेड़ चाल की आदत सी हो गई है, और यदि कोई अलग रास्ता चुन ले, तो उसे समाज से अलग या बाहर कहा जाता है। जब इस भेड़ चाल में हम भेद करना छोड़ देंगे, तभी समाज में क्रांति आएगी। Collab करें हमारे इस खास पोस्ट पर और अपने विचार प्रकट करें।