Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पन्ने पुराने है मगर,मैंने वो यादों की किताब सम

कुछ पन्ने पुराने है मगर,मैंने वो यादों की किताब सम्भाली है
जीवन का ज्ञान मिला है जिनसे,ये उन गुरूओं की कहानी है

माटी को एक रूप देकर जिन्होंने
पत्थर में प्राणों का संचार किया है
अज्ञानी को सराबोर ज्ञान से भरकर
नए समंदर का निर्माण किया है
गुरु ही भाग्य के रचियेता,गुरु ही ईश्वर आगमज्ञानी है
जीवन का ज्ञान मिला है जिनसे,ये उन गुरूओं की कहानी है


कान खींचते डांट दिखाकर
कभी जौहरी जैसा भेष बनाकर
शून्य मस्तिष्क में ज्ञान थे भरते
ज्ञान जोत से अंधकार मिटाकर
हर सवाल का जवाब गुरु है ,हम तो अभी भी अज्ञानी है
जीवन का ज्ञान मिला है जिनसे,ये उन गुरूओं की कहानी है

©Saurabh Raj Sauri गुरुर्देवो महेश्वराय: 🙏
कुछ पन्ने पुराने है मगर,मैंने वो यादों की किताब सम्भाली है
जीवन का ज्ञान मिला है जिनसे,ये उन गुरूओं की कहानी है

माटी को एक रूप देकर जिन्होंने
पत्थर में प्राणों का संचार किया है
अज्ञानी को सराबोर ज्ञान से भरकर
नए समंदर का निर्माण किया है
गुरु ही भाग्य के रचियेता,गुरु ही ईश्वर आगमज्ञानी है
जीवन का ज्ञान मिला है जिनसे,ये उन गुरूओं की कहानी है


कान खींचते डांट दिखाकर
कभी जौहरी जैसा भेष बनाकर
शून्य मस्तिष्क में ज्ञान थे भरते
ज्ञान जोत से अंधकार मिटाकर
हर सवाल का जवाब गुरु है ,हम तो अभी भी अज्ञानी है
जीवन का ज्ञान मिला है जिनसे,ये उन गुरूओं की कहानी है

©Saurabh Raj Sauri गुरुर्देवो महेश्वराय: 🙏