Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *सब कुछ गुजर जायेगा* नफरत की आग में जल ग

White 
*सब कुछ गुजर जायेगा* 

नफरत की आग में 
जल गए सब सपने 
विश्वास की राह में 
टूट गए सब सपने 
                       
                       कर्म की चाह में 
                                टूट गए जब सब सपने 
                              उम्मीद की किरण में 
                               जब दूर हो गए अपने 

ना घर की चिंता अब 
     ना जीवन की चिंता अब  
    जब रहा ना कोई अपना 
           जब साथ छूट गया हो सपना 
                                 
                                 कल की चिंता क्या करना 
                                           किसी की उम्मीदों पर क्या जीना 
                                   जिंदगी  आज है, कल क्या 
                                          एक दिन सब कुछ गुजर जायेगा

©ब्रJESH Chanद्रा
  #alone_quotes  Nojoto rasmi Dhanya blackrocks ईsha roज़ी #Happybawa