Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी कलम ने पिरोए हैं ख्वाबों के रंग, बस तुम

White मेरी कलम ने पिरोए हैं ख्वाबों के रंग, बस तुम्हारे लिए,
स्याही ने लिखे हैं दिल के अफ़साने, सिर्फ़ तुम्हारे लिए।
ख़ामोशी के सहराओं में उम्रें गुज़र गईं,
फिर भी हर लफ़्ज़ मेरी ज़ुबां का सिसकता है,
 तुम्हारे दीदार के लिए।

यह बेआवाज़ मोहब्बत, जो लफ़्ज़ों में बंधती नहीं,
हर हरफ़ से बहती है, सिर्फ़ तुम्हारे लिए।

©Ishant Jaiswal #love_shayari
White मेरी कलम ने पिरोए हैं ख्वाबों के रंग, बस तुम्हारे लिए,
स्याही ने लिखे हैं दिल के अफ़साने, सिर्फ़ तुम्हारे लिए।
ख़ामोशी के सहराओं में उम्रें गुज़र गईं,
फिर भी हर लफ़्ज़ मेरी ज़ुबां का सिसकता है,
 तुम्हारे दीदार के लिए।

यह बेआवाज़ मोहब्बत, जो लफ़्ज़ों में बंधती नहीं,
हर हरफ़ से बहती है, सिर्फ़ तुम्हारे लिए।

©Ishant Jaiswal #love_shayari