Nojoto Leadership " की सबसे बड़ी चुनौती है मजबूत होना पर असभ्य नहीं ' दयालु होना पर कमज़ोर नहीं ' विचारशील होना पर आलसी नहीं ' विनम्र होना लेकिन डरपोक नहीं, गर्व होना लेकिन अभिमान नहीं, हसमुख होना लेकिन मूर्ख नहीं ! ©G0V!ND DHAkAD #N_LEADERSHIP_DAY अपने आप को संभालने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करें और दूसरों को संभालने के लिए अपने दिल का इस्तेमाल करें !