Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ैरियत पूछने आपके दर तक आएगा। गिले शिकवे जो भी हैं

ख़ैरियत पूछने आपके दर तक आएगा।
गिले शिकवे जो भी हैं सुनकर जाएगा।
मिज़ाज ए तलव्वुन में महारथ हासिल!
चुनाव है साहिब बड़े ख़्वाब दिखायेगा।— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "तलव्वुन" "talavvun" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है रंग बदलना, कभी कुछ तो कभी कुछ होना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है changing colours, ficklness. अब तक आप अपनी रचनाओं में रंग बदलना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तलव्वुन का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

वहशत के तलव्वुन में गुज़री कि गुज़ार आए
इक अहद बुझा आए इक उम्र को हार आए
ख़ैरियत पूछने आपके दर तक आएगा।
गिले शिकवे जो भी हैं सुनकर जाएगा।
मिज़ाज ए तलव्वुन में महारथ हासिल!
चुनाव है साहिब बड़े ख़्वाब दिखायेगा।— % & ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ आज का शब्द है "तलव्वुन" "talavvun" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है रंग बदलना, कभी कुछ तो कभी कुछ होना एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है changing colours, ficklness. अब तक आप अपनी रचनाओं में रंग बदलना शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तलव्वुन का प्रयोग कर सकते हैं। 

♥️ उदाहरण :- 

वहशत के तलव्वुन में गुज़री कि गुज़ार आए
इक अहद बुझा आए इक उम्र को हार आए