Nojoto: Largest Storytelling Platform

White प्रकृति का नियम है, कोई उलझा हुआ धागा हो या

White प्रकृति का नियम है, कोई उलझा हुआ धागा हो या कोई बांधी हुई जंजीर, या कोई वीरान पड़ी मिट्टी हो या कोई उलझा हुआ रिश्ता,
अगर कोशिश न की जाए तो इसमें जंग लग जाता है, ये और ज्यादा उलझ जाते है, ये मिट्टी कुछ पैदा नहीं कर सकती, ये सब किसी काम के नही रहते, खैर सबकी अपनी जिंदगी है और ऐसा कोई पैरामीटर नही बना जो Unconditionally मोहब्बत को नाप सके,
हर उस व्यक्ति का धन्यवाद जिसने मुझे तब अकेला छोड़ा, जब मुझे उनकी सब से ज्यादा जरूरत रही हो...!!!
💔

©Virat Tomar Adv
  #SAD #Quote #nazm #ghazal #Bewafa #mohabbat 💔