यहां मैं और यहीं मेरे क़दम दोनों खड़े हैं सारे मसले मिसाइल और मरहले मैने हमेशा से अकेले तो लड़े हैं छोटी सी उम्र में ही समझ लिया था मैंने मेरे इम्तिहान और मेरे हौंसले दोनों बड़े हैं घायल हो बेशक मेरे क़दम आगे को बढ़े है बेहद शदीत ज़िद्दी मै भी और ज़िंदगी भी दोनों एक दूसरे को हरा देने पर अड़े हैं..!!! ©ashita pandey बेबाक़ #Thinking मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर Hinduism