Nojoto: Largest Storytelling Platform

यहां मैं और यहीं मेरे क़दम दोनों खड़े हैं सारे मस

यहां मैं और यहीं 
मेरे क़दम दोनों खड़े हैं 
सारे मसले मिसाइल 
और मरहले मैने
हमेशा से अकेले तो लड़े हैं
छोटी सी उम्र में ही 
समझ लिया था मैंने 
मेरे इम्तिहान और मेरे हौंसले 
दोनों बड़े हैं 
घायल हो बेशक मेरे क़दम
आगे को बढ़े है
बेहद शदीत ज़िद्दी 
मै भी और ज़िंदगी भी
दोनों एक दूसरे को 
हरा देने पर अड़े हैं..!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Thinking  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर Hinduism
यहां मैं और यहीं 
मेरे क़दम दोनों खड़े हैं 
सारे मसले मिसाइल 
और मरहले मैने
हमेशा से अकेले तो लड़े हैं
छोटी सी उम्र में ही 
समझ लिया था मैंने 
मेरे इम्तिहान और मेरे हौंसले 
दोनों बड़े हैं 
घायल हो बेशक मेरे क़दम
आगे को बढ़े है
बेहद शदीत ज़िद्दी 
मै भी और ज़िंदगी भी
दोनों एक दूसरे को 
हरा देने पर अड़े हैं..!!!

©ashita pandey  बेबाक़ #Thinking  मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर Hinduism