एक बार अपनाने आ जाओ ना📚 हर बार नहीं बार बार आपको चाहे, कभी हमारी चाहत आप भी बन जाओ ना, हर बार नहीं बार बार आपकी खुशियों में सरीक हुए कभी आप भी हमारी दुखो को अपना मानो ना, हर बार नहीं बार बार आपको मनाए,📚📚 कभी आप भी हमे मनाने आ जाओ ना, हर बार आपकी कहीं हुई एक एक लफ्ज़ को अपना माने कभी आप हमारे नाराजगी को समझ के मनाने आ जा ओ ना हर बार आपकी मर्जी हमने मानी, कभी हमारी मर्जी आप भी बन जाओ ना, उस रब की कसम खुद से जायदा चाहे आपको , कभी उस रब के लिए ही सही एक बार अपनाने आ जाओ ना।।📚 ©Dairyreena #virah#judayi#Alone#Nojoto#Officialएक बार अपनाने आ जाओ ना हर बार नहीं बार बार आपको चाहे, कभी हमारी चाहत आप भी बन जाओ ना, हर बार नहीं बार बार आपकी खुशियों में सरीक हुए कभी आप भी हमारी दुखो को अपना मानो ना, हर बार नहीं बार बार आपको मनाए,