Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी भी किताब के तरह पलट रही है ,हर एक पन्ने पर

ज़िंदगी भी किताब के तरह पलट रही है ,हर एक पन्ने पर कुछ अलग ही कहानी है।कुछ उदासी है तो कही खुशी के फसाने है।कभी दर्द से टूटा हवा दिल है ,और कभी प्यार का सफरनामा।    हर इंसान की बस इतनी सी कहानी है।

©Sandhya G-N
  #तेरी मेरी कहानी
#किताबोंकीदुनिया