झूठे वादे करके आपने कुर्सी को हासिल कर लिया, हमने भी उन बातों में आपको मार्ग दर्शक चुन लिया। अच्छे दिन तो शायद पहले ही थे, जब बचपन में मौत नहीं अंधेरे से घबराये थे। पर उन हैवानों ने कुछ ऐसा कर दिया, खुदके ही साये से ख़ौफ़सदा कर दिया। इख्तियार अगर उन कुर्सियों में होता, तो आज उस जान के लिए इंसाफ होता। रंजिश से तड़प रही उस मासूम में आज जान होती, गलियारों में खेलती, कूदती आज वो मुस्कान होती। इनायत से कम तो क्या होगी वो जान अपने वालिदैन के लिए, उदासी को मुस्कान में बदल देते थे उसकी खुशी के लिए। कर तो कुछ ना सकेंगे वो, उठाना हमें ही होगा कदम, बस अब एक जुट हो कर दिखा देंगे अपना दम। Humans who can't even treat a little soul as a child, they do not have the right to treated as human. #asifarapecase #asifabano #justiceforasifa #satire #indiangovernment #sorryasifa #yourquote #ndtv Picture credit- ndtv.com