Nojoto: Largest Storytelling Platform

ओढ़ लूं तेरे प्रीत की चादर जग से पराई हो जाउं।। ते

ओढ़ लूं तेरे प्रीत की चादर
जग से पराई हो जाउं।।
तेरे नयनों की मधुशाला‌ का
रस पीयुं झुमुं गाउं।।
देखे मुझको तुझमें ही सब
तुझमें आकर मैं खो जाऊं।।
सागर की लहरों में जैसे गोते खाये कस्ती कोई
मैं तेरे प्यार के सागर में डूबूं और तर जाऊं।।
नाम मेरा हो होठों पर तेरे
मैं भी तेरे गीत गाउं।।
तु साथ रहे तो जिंदा रहूं।
तु‌ न हो तो मर जाऊं।।

©Geet Sangeet
  #dhoop #life #geetsangeet #nojoto #latest #nojotohindi 0  Ravikant Dushe AD Kiran dheerr Rameshkumar Mehra Mehra