उन शहीदों को नमन करता हूं ,जो गुमनाम हो गए आज़ादी की मोड़ पे उन शहीदों को भी नमन करता हूं जो ग़ुम हो गए लोगो के जहन से उन शहीदों को भी नमन करता हूं,जो शाहिद हुए पर शहीद न रह । जहन में हिन्दुस्ता लिए उन वीरो को नमन 26/11 को शहीद जांबाज़ों को नमन करता पूरा ये हिन्दुस्ता है वतन के लिए लड़ने वाले जांबाज़ों को सलाम है मेरा भारत महान है । नमन #nojoto #india#proud#nmn#nojotohindi