White "तेरी हर बात मोहब्बत में गँवारा करके, दिल के बाज़ार में बैठे हैं खसारा करके। मैं वो दरिया हूँ कि हर बूंद भंवर है जिसकी, तुमने अच्छा ही किया मुझसे किनारा करके। ©Veeru Kumar #love_shayari #बिलकुल! #अगर #आपको #कोई खास तरह की शायरी #चाहिए—इश्क,#ग़म, #दोस्ती या कोई #और—तो #बताइए!