पहली डेट🤔🤔🤔 ख्वाबों का एक शहर था जिसमें हमारा घर था. घर के बगल में बहती थी नदियाँ प्यारी, बैठ किनारे बातें होती थी ढेर सारी.. हाथों में हाथ लिए सुबह से हो जाती थी शाम, फिर याद आता था वो चाय की प्याली का जाम उसका नशा भी सर चढ़कर बोलता था, चायपत्ती के साथ जैसे इलायची का तड़का था फिर न जाने कहाँ से मम्मी की आवाज आई, तो पता चला ये थी ख्वाबों की परछाई.. तो ऐसे रही पहली डेट की बात फिर अगले सपने में होगी उनसे मुलाकात.. 😂😂😂 #nojotofamily #nojotofriends #love #comady #sapne #firstdate