Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी तिल तिल प्राणी की रक्षा करती अहिंस

पल्लव की डायरी
तिल तिल प्राणी की रक्षा करती 
अहिंसा का पाठ ये धरती पढ़ाती है
बुद्ध राम कृष्ण महावीर अवतारी हुये
उनकी यही शिक्षा घर घर मे दी जाती है
  पालन शब्द संरक्षण होता है
 मगर इसी नाम से धोखा देकर
मुर्गी पालन,मछलीपालन,पशुपालन से
 कत्ल उनका कर
मांस व्यापार की छूट दी जाती है
मगर आज जिंदा पशुओं को
बस्तु मानकर निर्यात व्यापार में छूट का
प्रावधान कर कानून की शक्ल दी जाती है
कैसे माने ये सरकारे राम भक्त है
हर मर्यादा भंग कर जाती  है
                                प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #Likho कैसे मने ये सरकारे राम भक्त है
#nojotohindi

#Likho कैसे मने ये सरकारे राम भक्त है #nojotohindi #कविता

1,129 Views